राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों ने लोकतंत्र को मजबूत करने की ली शपथ

जिला मुख्यालय में विभिन्न सरकारी कार्यालय में शनिवार को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:27 PM

मुंगेर. जिला मुख्यालय में विभिन्न सरकारी कार्यालय में शनिवार को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक ने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने की शपथ ली. साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर आस-पड़ोस के युवा एवं छूटे हुए लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया.

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने प्रमंडलीय कार्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों व कर्मियों को मतदाता शपथ दिलायी . शपथ में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रति वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारतीय संविधान में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का अधिकार प्राप्त है. निर्वाचन की गरिमा को अग्रणी रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करना चाहिए. इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अवनीश कुमार सिंह ने संग्रहालय सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मतदान के महत्व को रेखांकित करना है. उन्होंने विशेष रूप से 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर दिया. उन्होंने अपील किया कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वैसे युवा और जो छूट गये है वैसे सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाये और मतदान के दिन मतदान करें. मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मनाया मतदान दिवस

जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुंगेर के तत्वाधान में शनिवार को मतदान दिवस मनाया गया. अध्यक्षता जिला व सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने किया. सचिव दिनेश कुमार ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों को मतदान की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा प्रजातांत्रिक व्यवस्था है. हम लोगों को निर्भीक होकर धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन में प्रभावित हुए बिना अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए. बताया गया कि देश आज 15 वां मतदाता दिवस मना रहा है. यह दिवस हमें याद दिलाती है कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है. जिसके द्वारा हम लोग अपने देश की सरकार का चयन करते हैं और लोकतंत्र को मजबूत करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version