मुंगेर . एमयू ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये 21 से 23 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन का समय दिया था. जिसकी अंतिम तिथि गुवार को समाप्त हो गयी. वहीं उक्त सत्र में लॉ के कुल 180 सीटों पर नामांकित सभी 180 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि समाप्त
मुंगेर . एमयू अपने सत्र 2020-24 बी-फॉर्म सेमेस्टर-7 सहित सेमेस्टर-1, 3 व 5 बैकलॉग के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 17 जनवरी से भरा रहा था. जिसमें विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने के लिये 22 और 23 जनवरी तक का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त हो गयी. वहीं उक्त सत्र में अंतिम तिथि तक सभी 64 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा.
———————————————————–आज एमयू व कॉलेज रहेंगे बंद
मुंगेर – एमयू मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज शुक्रवार को कर्पूरी ठाकुर जयंती अवकाश को लेकर बंद रहेगें. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर जयंती को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. जिसके बाद 25 जनवरी को विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलेंगे. हलांकि इसके बाद 26 जनवरी विश्वविद्यालय व कॉलेजों में गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है