स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये अबतक कुल 33,965 आवेदन

एमयू द्वारा 6 अप्रैल से सत्र 2024-28 सीबीसीएस के तहत स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 10:59 PM

मुंगेर. एमयू द्वारा 6 अप्रैल से सत्र 2024-28 सीबीसीएस के तहत स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. जिसमें विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिये 30 अप्रैल तक समय दिया गया है. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 1 हजार रूपये का ऑनलाइन शुल्क जमा कर विश्वविद्यालय के यूएमआईएस पोट्रल पर आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिये विद्यार्थियों को 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है. आवेदन के लिये इंटर पास विद्यार्थी अपने मैट्रिक व इंटर के एडमिट कार्ड तथा अंकपत्र अपलोड करना होगा. इधर उक्त सत्र में नामांकन के लिये अबतक कुल 33,965 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें कला संकाय में कुल 29,697, विज्ञान संकाय में 4,004 तथा वाणिज्य संकाय में अबतक कुल 264 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. स्नातक पार्ट-3 के अंतिम दिन की परीक्षा आज. मुंगेर. एमयू द्वारा 8 अप्रैल से 22 केंद्रों पर सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा ली जा रही है. जिसके अंतिम दिन की परीक्षा शनिवार को होगी. इसमें प्रथम पाली में ग्रुप-सी में शामिल विषय एआईएच, इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, भूगोल के पेपर-8 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल विषय इतिहास, होम साइंस, साइकोलॉजी, सोसोलॉजी के पेपर-8 की परीक्षा ली जायेगी. हलांकि पेपर-8 में जिन विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं होनी है. वैसे विद्यार्थी शनिवार की जगह 29 अप्रैल से आरंभ प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे. 29 अप्रैल से होगी स्नातक पार्ट-3 की प्रायोगिक परीक्षाएं. मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 के प्रायोगिक विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा 29 अप्रैल से आरंभ की जायेगी. जो 4 मई तक होगी. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परीक्षाओं के लिये पूर्व में ही केंद्रों की सूचना भी जारी कर दी गयी है. हलांकि दो कॉलेजों के लिये प्रायोगिक परीक्षा के केंद्रों में आंशिक परिवर्तन किया गया है. जिसमें स्नातक पार्ट-3 के प्रायोगिक परीक्षा केंद्र महिला कॉलेज, खगड़िया पर आयोजित होने वाले गृह विज्ञान की परीक्षा बीआरएम कॉलेज, मुंगेर परीक्षा केंद्र पर होगी. जबकि एसपीएस महिला कॉलेज, जमुई पर आयोजित होने वाले सीएनबी कॉलेज हथियामा के रसायनशास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा एसकेआर कॉलेज, बरबीघा केंद्र पर ली जायेगी. जबकि शेष कॉलेज और विषयों की परीक्षा पूर्व निर्धारित केंद्रों के अनुसार ही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version