स्नातक सेमेस्टर-2 में कुल 36,345 नामांकन
कल एमयू मुख्यालय व कॉलेजों में रहेगा अवकाश
स्नातक सेमेस्टर-1 में अबतक कुल 40,059 आवेदन
मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिये आवेदन की तिथि को भी 31 मई तक विस्तारित कर दिया गया है. आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं आवेदन के लिए विद्यार्थियों को मैट्रिक का प्रवेश पत्र, अंक पत्र व इंटर का प्रवेश पत्र व अंक पत्र की वेब कॉपी अपलोड करनी होगी. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 40,059 विद्यार्थी नामांकन को लेकर आवेदन कर चुके हैं. जिसमें कला संकाय में 34,849, विज्ञान संकाय में 4,891 तथा वाणिज्य संकाय में 319 विद्यार्थियों ने अबतक आवेदन किया है. इधर एमयू द्वारा के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा मैरिट लिस्ट जारी करने व नामांकन की प्रक्रिया आरंभ करने की तैयारी की जा रही है. जिसकी सूचना विद्यार्थियों को ससमय दे दी जायेगी.कल एमयू मुख्यालय व कॉलेजों में रहेगा अवकाश
मुंगेर . राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा को लेकर एमयू मुख्यालय के कार्यालय व सभी कॉलेजों में अवकाश रहेगा. हलांकि इसके बाद 1 से 30 जून के बीच एमयू के कॉलेजों में ग्रीष्मावकाश को लेकर कक्षाओं का संचालन बंद रहेगा. ऐसे में अब विश्वविद्यालय अपने कार्य से आने वाले विद्यार्थी बुधवार को ही पहुंचकर अपना कार्य पूर्ण करा सकते हैं.——————————————————————
मुंगेर . एमयू द्वारा अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन की प्रक्रिया 18 मई को ही पूर्ण कर ली गयी. जिसमें उक्त सत्र में सेमेस्टर-1 में सेंटअप हो चुके कुल 36,345 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया. इसमें कला संकाय में 32,013, विज्ञान संकाय में 3,933 तथा वाणिज्य संकाय में 399 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया. हलांकि विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में अपने पीजी के सत्रों को नियमित किया जा रहा है. जिसे लेकर उक्त सत्र के सेमेस्टर-2 की परीक्षा से संबंधित सूचना विश्वविद्यालय द्वारा जून माह के अंत में जारी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है