टोटो चालक की पीट-पीट कर हत्या, विरोध में सड़क पर आगजनी कर किया जाम

गंगटा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर बहियार में मंगलवार को एक युवक का शव मिला. जिसकी अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव को वहां फेंक दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 11:18 PM

मुंगेर. गंगटा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर बहियार में मंगलवार को एक युवक का शव मिला. जिसकी अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव को वहां फेंक दिया था. मृतक की पहचान खड़गपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी नेमो दास के युवा पुत्र कपिलदेव दास के रूप में हुई. जो टोटो चालक का काम करता था. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने रायपुरा चौक के समीप खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. इस कारण घंटों इस मार्ग में आवागमन ठप रहा. बताया जाता है कि मंगलवार को अपराह्न 3 बजे के करीब कुछ लोगों ने परमानंदपुर बहियार में एक युवका का शव पड़ा देखा. यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे. शव की पहचान खड़गपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी कपिलदेव यादव के रूप में हुई. जिसकी अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को परमांनद बहियार में फेंक दिया. बताया जाता है कि मृतक ई-रिक्शा चलाता था. वह सुबह घर से निकल गया था. चालक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग को रायपुरा चौक के समीप जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीण अपराधियों को शिनाख्त कर गिरफ्तारी व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर डीएसपी खड़गपुर चंदन कुमार, गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार पहुंचे और समझा-बुझा कर देर शाम जाम को खत्म कराया. जाम करीब चार घंटे तक रही. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version