बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, एक की मौत

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कहुआ-तरकुलवा समीप बुधवार की दोपहर हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:45 PM

संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कहुआ-तरकुलवा समीप बुधवार की दोपहर बालू लदे ट्रैक्टर ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया. जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया, जहां से दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर जेलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, मृतक बांका जिले के खुटहरी गांव निवासी 18 वर्षीय अभिनव कुमार, लखराज गांव निवासी 20 वर्षीय विक्रम कुमार तथा 18 वर्षीय आयुष कुमार बाइक से तारापुर की ओर आ रहा था. इसी बीच कहुआ-तरपुलवा समीप सामने से तेज गति में आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक को सामने से टक्कर मारते हुए युवकों को रौंद दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सहित तीनों युवक लगभग 25 मीटर तक घसीटते चले गये. जिसमें अभिनव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि विक्रम और आयुष को स्थानीय लोगों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इधर घटना की सूचना पर मृतक के परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि अभिनव माता-पिता की एकमात्र संतान था, जो इंटर में पढ़ता था. वहीं, संग्रामपुर थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है. जहां ट्रैक्टर मालिक की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version