ट्रैक्टर ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, बाइक सवार पिता-पुत्र घायल, रेफर
बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया
पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर को किया जब्त हवेली खड़गपुर हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 पर मंगलवार को गालिमपुर स्कूल के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये और दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर दिया गया. जानकारी के अनुसार बांका जिला अंतर्गत खेसर के बड़ी भसिल्ला गांव निवासी चंद्रशेखर प्रसाद साह तथा उसका पुत्र नंदकिशोर साह बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां जमालपुर दही-चुरा पहुंचाने गया हुआ था. मंगलवार को वापस लौटने के क्रम में खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग स्थित शामपुर थाना क्षेत्र के गालिमपुर स्कूल के समीप पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिससे दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं शामपुर पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक अजीत कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार कर दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं शामपुर पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. सड़क पर बकरी आने से बाइक सवार युवक गिरकर हुआ घायल हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में मंगलवार को एक युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया. बताया जाता है कि तुलसीपुर गांव निवासी 20 युवक आकाश कुमार बाइक से जा रहा था. तभी रास्ते में अचानक बकरी आ गई और बकरी से बचने के क्रम में वह बाइक से गिरकर घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है