14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय से चोरी की गयी ट्रैक्टर मुंगेर के हसनपुर से बरामद, एक गिरफ्तार

लखीसराय से चोरी की गयी ट्रैक्टर को पुलिस ने शनिवार की रात हरपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव से बरामद की है. जबकि एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

प्रतिनिधि, तारापुर. लखीसराय से चोरी की गयी ट्रैक्टर को पुलिस ने शनिवार की रात हरपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव से बरामद की है. जबकि एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस मामले में थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने स्वलिखित बयान पर आरोपित के विरुद्ध हरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली कि हसनपुर गांव में एक व्यक्ति ट्रैक्टर के साथ संदिग्धावस्था में देखा गया है. इसी सूचना पर पुलिस जब हसनपुर गांव पहुंची तो प्राथमिक विद्यालय हसनपुर के पास सड़क पर एक व्यक्ति ब्लू व उजला रंग का स्वराज ट्रैक्टर लेकर आ रहा था. तभी पुलिस ने शंका के आधार पर गाड़ी को रोका और चालक से कागजात की मांग की. लेकिन चालक ने किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया और ट्रैक्टर के संदर्भ में संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया. ट्रैक्टर पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था. तब पुलिस ने हसनपुर गांव निवासी चालक प्रमुख कुमार को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. जिसके बाद ट्रैक्टर का सत्यापन कराया गया तो ट्रैक्टर लखीसराय जिला के विशनपुर गांव के विकास कुमार का था. उनके मोबाइल पर सत्यापन करने पर बताया गया कि ट्रैक्टर घर से चोरी हुआ था. जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह ट्रैक्टर प्रमुख कुमार का नहीं है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पोल में लगे तार को चोरों ने काटा, प्राथमिकी दर्ज तारापुर. तारापुर के माहपुर व लौना गांव के गंगटी नदी के समीप 19 सितंबर को विद्युत पोल में लगे 33 केवी के विद्युत वायर को चोरों ने चोरी कर ली थी. इसकी सूचना विभागीय कर्मियों ने विद्युत अभियंता को दी थी. इसके बाद कनीय अभियंता संतोष कुमार विद्युतकर्मियों के साथ स्थल पर जांच के लिए पहुंचे तो पाया कि माहपुर गांव के समीप चार स्पैन (720 मीटर), इसी रूट में लौना गांव के आगे गंगटी नदी के समीप आठ स्पैन (1440 मीटर) पोल में लगे तार की चोरी कर ली गयी है. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 91 हजार 664 रुपये है. इस मामले में सहायक अभियंता अमित कुमार ने तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है और चोरी की गिरफ्तारी की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें