Loading election data...

ट्रैफिक डीएसपी ने युवाओं को पढ़ाया सुरक्षित यातायात व साइबर फ्रॉड से बचने का पाठ

गुरुवार की सुबह अचानक ट्रैफिक डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन पौलो मैदान पहुंच गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:16 PM

मुंगेर. गुरुवार की सुबह अचानक ट्रैफिक डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन पौलो मैदान पहुंच गये. जहां बड़ी संख्या में युवक-युवतियां सेना व पुलिस की नौकरी की तैयारी कर रहे थे. अचानक मैदान में ट्रैफिक डीएसपी पहुंचे व उनलोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी. वहीं कहा कि जब आप बाइक के लेकर घर से निकलें तो हेलमेट का उपयोग करें. ताकि दुर्घटना के समय आपकी जान बच सके. क्योंकि आपकी जान सिर्फ आपके लिए व आपके परिवार के लिए नहीं, बल्कि समाज व देश के लिए भी कीमती है. न तो ओवरटेक करें और न ही स्पीड में बाइक चलायें. कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाये. लाइसेंस के साथ ही बाइक व कार का कागजात अपडेट रखें. ट्रैफिक नियम आपके हित के लिए उसका शतप्रतिशत पालन करें. उन्होंने मोबाइल पर अंजान नंबर से आए वीडियो कॉल से बचने, यूजर आईडी या पासवर्ड किसी से शेयर नहीं करने, अंजान लिंक को डाउनलोड नहीं सहित साइबर फ्रॉड से बचने के लिए दर्जनों टिप्स दिये. युवाओं ने उनको आश्वस्त किया कि न सिर्फ वे नियमों का पालन करेंगे, बल्कि उनके द्वारा ट्रैफिक रूल्स व साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जो जानकारी साझा किया गया है उसे दूसरे से भी साझा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version