यातायात पुलिस ने पहली बार काटा इ-चालान, वसूले 18 हजार रुपये जुर्माना

मुंगेर : मुंगेर की सड़कों पर यातायात पुलिस ने पहली बार इ-चालान के माध्यम से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान काटा. पुलिस ने हैंड हेल्ड डिवाइस से ई-चालान काट कर 12 वाहनों से 18 हजार 500 रुपये वसूल किये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2020 7:31 AM

मुंगेर : मुंगेर की सड़कों पर यातायात पुलिस ने पहली बार इ-चालान के माध्यम से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान काटा. पुलिस ने हैंड हेल्ड डिवाइस से ई-चालान काट कर 12 वाहनों से 18 हजार 500 रुपये वसूल किये.

बताया जाता है कि यातायात थानाध्यक्ष अंजुम हौदा खां थाना के समीप संदलपुर में मुंगेर-जमालपुर पथ पर गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने हैंड हेल्ड डिवाइस मशीन से ही वाहन चालाकों का ई-चलान काटा. वाहन चालकों ने मौका पर ही जुर्माना राशि का नकद भुगतान कर वाहन को मुक्त कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यातायात पुलिस को दो हैंड हेल्ड डिवा इस मशीन उपलब्ध कराया गया है. एक मशीन यातायात डीएसपी के पास है. जबकि दूसरी मशीन स्वयं अपने पास रख कर ई-चालान ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का काट रहे है.

शुक्रवार से ही इसका शुभारंभ हुआ. विदित हो कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से मौके पर ही नगद के अलावा डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी जुर्माना की राशि नियम तोड़ने वाला चालक जमा कर सकेंगे. ई-चालान की हैंड हेल्ड डिवाइस में कैमरे के साथ ही प्रिंटर और कार्ड रीडर लगा हुआ है. इसी से फोटो खींचकर ई-चालान किया जाता है. जुर्माना जमा करने की कंप्यूटराइज्ड स्लिप भी उसे मौके चालक को दिया गया.

इधर जमालपुर में बगैर हेलमेट और बगैर मास्क पहनने वाले मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई की गई. जिसके बाद बाइक चलाने वालों में हड़कंप मच गया. सभी थाना, ओपी और पुलिस फांड़ी द्वारा एक ही समय बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया. मोटरसाइकिल से चल रहे वैसे लोगों को निशाना बनाया गया जो बगैर मास्क और बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे थे.

जुबली वेल चौक पर आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जबकि ईस्ट कॉलोनी थाना के निकट धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में बाइक चेकिंग की गई.

Next Article

Exit mobile version