मुंगेर. शहर में शुक्रवार को ट्रैफिक थाना पुलिस की ओर से नाबालिग चालकों के खिलाफ विशेष छापेमारी सह जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के कारण नाबालिग वाहन चालकों के अलावे अन्य चालकों में भी हड़कंप मच गया. इस दौरान कई ऑटो, टोटो और मोटर साइकिल चला रहे नाबालिग चालकों को पकड़ा गया. लेकिन अभिभावक से बाउंड डाउन कराने के बाद सभी को हिदायद देकर छोड़ दिया गया. ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन के नेतृत्व में शहर में ऑटो, टोटो व मोटर साइकिल चलाने वाले नाबालिगों के खिलाफ विशेष छापेमारी सह जागरूकता अभियान चलाया गया. पहले दिन भगत सिंह चौक, एक नंबर ट्रैफिक, कौड़ा मैदान सहित अन्य जगहों पर नाबालिग चालकों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान दो दर्जन से अधिक नाबालिग वाहन चालकों को रोका गया. नाबालिग चालकों को रोक कर उनके अभिभावक को बुला कर फटकार लगायी गयी. यातायात डीएसपी ने बताया कि यह पहला मौका है जब नाबालिग चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. क्योंकि नाबालिगों द्वारा बिना किसी ट्रैफिक रुल का पालन किए वाहनों को बेतरकीब ढंग से चलाया जा रहा जिस कारण जाम और दुर्घटना होते रहता है. नाबालिग चालक खुद व दूसरों के जान को खतरे में डाल रहे हैं. दो दर्जन से अधिक नाबालिग चालकों को पकड़ उसके परिवार को बुलाकर फटकार लगाई गई. जिसके बाद उनसे बाउंड डाउन कराया गया. जिसके बाद नाबालिग चालकों को हिदायत देकर छोड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है