जुबली वेल व स्टेशन चौक पर ट्रैफिक नियंत्रित करेंगे यातायात पुलिस के जवान
शहर के जुबली वेल चौक और स्टेशन चौक पर यातायात थाना पुलिस के जवानों द्वारा ट्रैफिक नियंत्रित किया जायेगा
प्रतिनिधि, जमालपुर. शहर के जुबली वेल चौक और स्टेशन चौक पर यातायात थाना पुलिस के जवानों द्वारा ट्रैफिक नियंत्रित किया जायेगा. जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जमालपुर शहर के जुबली वेल चौक और स्टेशन चौक पर अक्सर जाम की सूचना मिलती थी. इन दोनों स्थानों पर ई-रिक्शा चालक और ऑटो चालक द्वारा जाम की स्थिति उत्पन्न की जाती है. ऐसे में यातायात थाना से दोनों स्थानों पर यातायात पुलिस के जवान को नियुक्त करने के लिए कहा गया था. इसे लेकर रविवार को यातायात थाना से आठ पुलिस जवान मुहैया कराया गया है. उन्होंने बताया कि इनमें से चार पुलिस जवान को जुबली वेल चौक और 4 पुलिस जवान को स्टेशन रोड पर तैनात किया गया है. इसमें से एक दल सुबह 7 बजे से अपराह्न 2 बजे तक तथा दूसरे दल द्वारा अपराह्न 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक ट्रैफिक नियंत्रित किया जायेगा. विदित हो कि जमालपुर स्टेशन चौक पर यातायात नियंत्रित करने और रेल यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखने के लिए मुंगेर प्रक्षेत्र के तत्कालीन पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज ने स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक केबिन की स्थापना की थी. इसमें 24 घंटे नियमित रूप से पुलिस के जवान तैनात किए गए थे, लेकिन बाद के पुलिस अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और फिलहाल यह केबिन अपना अस्तित्व खो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है