Train Accident: बिना ड्राइवर खुद ही चला इंजन पटरी से उतरा, मुंगेर के जमालपुर में टला बड़ा रेल हादसा

Train Accident: इंजन खड़ा करने के बाद शंटिंग मैन और लोको पायलट वहां से चले गए थे. कुछ समय बाद इंजन अपने आप लगभग 50 मीटर आगे बढ़ गया और आरआरआई के पास आकर उसके तीन पहिए पटरी से उतर गए.

By Ashish Jha | November 9, 2024 9:02 AM

Train Accident: मुंगेर. बिहार में एक बार फिर से रेल हादसा हुआ है. इस बार मुंगेर जिले में स्थित जमालपुर रेलवे स्टेशन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) क्रासिंग के पास एक रेल इंजन पटरी से उतर गया. बताया जा रहा है कि रेल इंजन के तीन पहिए रेलवे लाइन से उतरे हैं. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस हादसे के कारण कुछ देर के लिए जमालपुर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा.

अपने आप चल पड़ा इंजन

घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंजन खड़ा करने के बाद शंटिंग मैन और लोको पायलट वहां से चले गए थे. कुछ समय बाद इंजन अपने आप लगभग 50 मीटर आगे बढ़ गया और आरआरआई के पास आकर उसके तीन पहिए पटरी से उतर गए. घटना की जानकारी मिलते ही इंजीनियरिंग और कैरेज विभाग के कर्मी जल्दी से घटनास्थल पर पहुंचे और हाथों में जैक और अन्य उपकरणों के साथ पटरी से उतरे पहियों को वापस पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गए.

तीसरी लाइन पर परिचालन बाधित

घटना के बाद किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर तीन नंबर लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. हालांकि, एक और दो नंबर लाइन से अप-डाउन मार्ग की ट्रेनें चलती रहीं. डाउन मार्ग में दिल्ली से कामाख्या जा रही ब्रह्मपुत्र मेल और अप लाइन में साहिबगंज से दानापुर जा रही इंटरसिटी आधे घंटे तक प्रभावित हुईं. इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

रेलवे अधिकारियों ने लिया एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के पीडब्ल्यूआई और सेक्शन इंजीनियर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. मालदा रेल मंडल की ओर से इस घटना की जांच का आदेश भी जारी कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार 8 नवंबर की शाम जमालपुर स्टेशन के लाइन संख्या तीन पर एक इलेक्ट्रिक इंजन नंबर 30029 खड़ा किया गया था.

घटना के बाद राहत-बचाव में देरी

हालांकि, यार्ड में होने के बावजूद घटना के करीब दो घंटे बाद भी राहत व बचाव वाहन (एआरटी) मौके पर नहीं पहुंचा था. स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि इंजन के पटरी से उतरने के बाद ट्रेनों के परिचालन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. तीन नंबर लाइन से केवल ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है, बाकी लाइनें चालू हैं.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Next Article

Exit mobile version