profilePicture

विलंब से जारी है जमालपुर से तिलरथ व खगड़िया के बीच ट्रेन का परिचालन

जमालपुर से तिलरथ और खगड़िया के बीच बुधवार को ट्रेन का परिचालन विलंब से होता रहा. इसका मुख्य कारण है एक रैक काे हो दोनों रूटों पर उपयोग किया जाना.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 8:48 PM
an image

जमालपुर. जमालपुर से तिलरथ और खगड़िया के बीच बुधवार को ट्रेन का परिचालन विलंब से होता रहा. इसका मुख्य कारण है एक रैक काे हो दोनों रूटों पर उपयोग किया जाना. यही कारण है कि एक रूट पर ट्रेन लेट हो जाने के कारण दूसरे रूट पर भी ट्रेन लेट हो जाती है. जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतान पड़ता है. बुधवार को भी तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची.

सबदलपुर से मुंगेर पहुंचने में लगे 33 मिनट

73453 अप तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय 15:12 बजे से लगभग 39 मिनट विलंब से 15:51 बजे जमालपुर के लिए रवाना हुई. परंतु लखमीनिया आते-आते यह ट्रेन लगभग 50 मिनट लेट हो गई और सबदलपुर तक यह ट्रेन एक घंटा 23 मिनट लेट हो गयी. जबकि सबदलपुर से मुंगेर पहुंचने में इस ट्रेन को 33 मिनट लगे. वहीं मुंगेर से जमालपुर पहुंचने में इस ट्रेन को मात्र 12 मिनट लगा और यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 16:45 बजे के बजाय संध्या 18:15 बजे जमालपुर पहुंची. इससे पहले जमालपुर से तिलरथ जाने वाली डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय अपराह्न 13:00 के बजाय एक घंटा एक मिनट विलंब से 14:01 बजे रवाना हुई थी.

निर्धारित समय 12:25 बजे के बजाय 13:42 बजे जमालपुर पहुंची

जमालपुर से मानसी जाने वाली 73462 डाउन डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय 9:30 बजे के बजाय 10:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. क्योंकि इस ट्रेन को प्रदर्शनकारियों द्वारा रोक दिया गया था. जिसके कारण यह ट्रेन जमालपुर से 50 मिनट विलंब से पूर्वाहन 10:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. परंतु मानसी पहुंचते-पहुंचते यह ट्रेन लगभग एक घंटा 53 मिनट लेट होकर अपने निर्धारित समय पूर्वाह्न 10:35 बजे के बजाय अपराह्न 12:28 बजे मानसी पहुंची. जिसके कारण मानसी से जमालपुर आने वाली 73461 अप डेमू ट्रेन वहां से अपने निर्धारित समय 10:45 बजे के बजाय 12:42 बजे जमालपुर के लिए रवाना हुई और यहां जमालपुर अपने निर्धारित समय 12:25 बजे के बजाय 13:42 बजे पहुंची.

मुंगेर स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी रहने से भी डेमू ट्रेन का होता है विलंब परिचालन

मुंगेर. सोनपुर डिवीजन की लापरवाही कहें या मालदा डिवीजन के सिस्टम की, इसका खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ता है. तिलरथ-जमालपुर-खगड़िया डेमू ट्रेन का बेगूसराय की ओर से आने का समय निर्धारित नहीं है. इस ट्रेन को अनावश्यक रूप से साहबपुरकमाल एवं सबदलपुर स्टेशन पर रोक कर रखा जाता है और मालगाड़ी को पास कराया जाता है. हद तो तब हो जाती है जब मुंगेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-02 पर मालगाड़ी खड़ी रहती है और भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी का समय हो जाता है. तो ऐसी परिस्थित में तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन को या तो साहेबपुरकमाल या सबदलपुर स्टेशन पर रोक कर रखा जाता है. अगर प्लेटफॉर्म संख्या-02 पर मालगाड़ी खड़ी नहीं रहे तो इस ट्रेन को मुंगेर रेलवे स्टेशन के एक या दो नंबर प्लेटफॉर्म पर लिया जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं होता है और मालगाड़ी के खड़ी रहने या मालगाड़ी को दूसरे रूट में भेजने के कारण ट्रेन विलंब होता चला जाता है. इतना ही नहीं जब तिलरथ-जमालपुर डेमू ट्रेन सबदलपुर स्टेशन पर खड़ी रहती है तब इंटरसिटी को सबदलपुर की ओर पास कराने के बाद ही मुंगेर स्टेशन पर खबर की जाती है. ऐसे में यह ट्रेन लगभग आधा घंटा से अधिक विलंब हो जाता है और जमालपुर-खगड़िया रूट में जाने वाली यह ट्रेन भी विलंब हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version