नये समय सारणी से ट्रेनों का परिचालन आरंभ, कई ट्रेनें लेट
मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर पहली जनवरी बुधवार से नए समय सारणी के अनुसार ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो गया
जमालपुर. मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर पहली जनवरी बुधवार से नए समय सारणी के अनुसार ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो गया. हालांकि, जमालपुर से होकर गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों के समय सारणी में मात्र कुछ मिनट का अंतर किया गया है, फिर भी नए समय सारणी पर ट्रेनों के परिचालन होने से कई रेलयात्री प्रभावित दिखे. इस दौरान कई ट्रेन विलंब से भी चली. 6:45 बजे जमालपुर पहुंचने वाली 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह 8:15 जमालपुर पहुंची, जबकि पटना से दुमका जाने वाली 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस भी लेट चलकर जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार 13236 डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 10:24 बजे के बजाय 11:15 बजे जमालपुर पहुंची. इस सिलसिले में 13409 अप मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस और भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस भी विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची थी. वैसे कई रेल यात्रियों ने बताया कि एनटीईएस पर अभी भी बदले हुए समय सारणी के अनुसार ट्रेनों के आने-जाने के समय को फीड नहीं किया जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है