लगभग 13 घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची नयी दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल

35 घंटे 35 मिनट विलंब से रीशेड्यूल्ड टाइम पर रवाना हुई अमरनाथ एक्सप्रेस

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:03 PM

जमालपुर. मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के साथ ही नियमित ट्रेनों का परिचालन भी गुरुवार को विलंब से होता रहा. इस सिलसिले में जहां नयी दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 13 घंटे अनिश्चित विलंब से जमालपुर पहुंची. वहीं गुरुवार को जमालपुर पहुंचने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 36 घंटे विलंब के री-शेड्यूल्ड टाइम पर जम्मूतवी से ही रवाना हुई. इसके कारण रेल यात्री परेशान रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार 03484 डाउन नयी दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय प्रातः 3:08 बजे के बजाय लगभग 12 घंटे 47 मिनट विलंब से अपराह्न 15:55 बजे जमालपुर पहुंची. दूसरी तरफ यह बताया गया कि मंगलवार की रात्रि 22:45 बजे जम्मूतवी से भागलपुर के लिए रवाना होने वाली 15098 डाउन अमरनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 36 घंटे 35 मिनट के लेट रीशेड्यूल्ड टाइम के साथ गुरुवार को पूर्वाहन 11:20 बजे भागलपुर के लिए रवाना हुई है और यह ट्रेन अब शुक्रवार को जमालपुर पहुंचेगी. दूसरी तरफ मालदा टाउन से लाल कुआं के लिए रवाना होने वाली 03415 अप ए स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय बुधवार की संध्या 17:15 बजे से लगभग 12 घंटे 15 मिनट लेट रीशेड्यूल्ड टाइम पर गुरुवार की सुबह 5:30 बजे मालदा टाउन से गंतव्य के लिए रवाना हुई और इस प्रकार यह ट्रेन अपने निर्धारित समय बुधवार की रात्रि 22:35 बजे से लगभग 11 घंटे 20 मिनट अनिश्चित विलंब से चलकर गुरुवार की सुबह 9:57 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार एक अन्य स्पेशल ट्रेन 03424 डाउन हरिद्वार-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से लगभग 6 घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय बुधवार की संध्या 19:32 बजे था. यह ट्रेन मध्य रात्रि 01:15 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त कई अन्य नियमित ट्रेनों का परिचालन भी विलंब से हुआ. 13415 अप मालदा-पटना एक्सप्रेस लगभग सवा दो घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची. जबकि 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस 2 घंटे तथा 13484 डाउन भटिंडा-बेलूर मठ फरक्का एक्सप्रेस 3:45 घंटे विलंब से जमालपुर आयी. वहीं 13483 अप बालूर मठ-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:42 बजे से लगभग 6 घंटे विलंब से चलकर प्रातः 7:29 बजे जमालपुर आयी. 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 6:45 बजे के बजाय 8:25 बजे जमालपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version