Munger News : प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को बैंक से मिलेगा ऋण

स्वरोजगारोन्मुखी मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 11:54 PM

तारापुर.

ग्राम दीदी भागलपुर व नाबार्ड के सहयोग से प्रखंड परिसर स्थित सृष्टि जीविका में आयोजित स्वरोजगारोन्मुखी 45 दिवसीय मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सुजीत कुमार, एलडीएम राजीव कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक महफूज आलम, प्रशांत कुमार सिंह, अमरदीप कुमार थे. मौके पर डीडीएम ने कहा कि मध्यम वर्ग की महिला अपनी आय को बढ़ायेगी और परिवार के पुरुषों के साथ परिवार व देश के विकास में महती भागीदारी निभायेगी. परिवार व देश के विकास के लिए यह एक कामयाब मॉडल है. एलडीएम ने कहा कि अपने को प्रशिक्षित हुई महिला को स्वरोजगार करने में पूंजी की कठिनाई नहीं होगी. वह बैंक से ऋण प्राप्त कर अपने रोजगार को आगे बढ़ा सकती है. स्वयंसेवी सहायता समूह से जुड़कर भी पूंजी प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सकते हैं. समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया और बताया गया कि इस प्रमाण पत्र से ऋण प्राप्ति में सहयोग मिलेगा. संचालन ग्राम दीदी की सचिव उषा सिन्हा ने किया. उन्होंने प्रशिक्षित महिलाओं से स्वरोजगार करने हेतु आगे आने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version