प्रशिक्षु डीएसपी ने तारापुर थाना का किया निरीक्षण, अनुसंधानकर्ता को दिया निर्देश
तारापुर. प्रशिक्षु डीएसपी विकास कुमार ने कांडों की समीक्षा करते हुए कांडों के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया और केस डायरी को अद्यतन करने की बात कही. वे सोमवार को पुलिस अधीक्षक, मुंगेर के निर्देश पर तारापुर थाना का निरीक्षण करते हुए कही. उनके साथ प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार एवं रागिनी कुमारी भी मौजूद थी.निरीक्षण के क्रम में डीएसपी ने तारापुर थाना के कम्प्यूटर कक्ष, माल खाना, पुरुष एवं महिला हाजत, महिला हेल्प डेस्क सहित थाना परिसर के विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया. साथ ही थाना में पंजीकृत विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांड की जानकारी ली और अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कांड के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करें और केस डायरी अपडेट करें. साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्ती तेज करने एवं न्यायालय से जुड़े मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. महिला हेल्प डेस्क के कार्यों और पंजी का अवलोकन किया. प्रशिक्षु डीएसपी थाना की व्यवस्था से काफी संतुष्ट दिखे और पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्यप्रणाली का टिप्स दिया. मौके पर थानाध्यक्ष राजकुमार, प्रशिक्षु दारोगा श्वेता कुमारी, चंद्रशेखर मिश्रा, रानी कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है