मतगणना की चल रही तैयारी, माइक्रो ऑर्ब्जबर व सुपरवाइजर को दिया जा रहा प्रशिक्षण

लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 9:53 PM

मुंगेर. लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. एक ओर जहां स्थानीय उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल एवं बैद्यनाथ राजकीय बालिक उच्च विद्यालय में मतगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है तो दूसरी ओर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मतगणना की तैयारी को लेकर शनिवार को वज्रगृह स्थल आरडी एंड डीजे कॉलेज का मुआयना किया और विधि-व्यवस्था को लेकर की गयी तैयारी की जानकारी ली. विदित हो कि मुंगेर लोक सभा चुनाव का मतगणना 4 जून को स्थानीय आरडी एंड डीजे कॉलेज में होना है. मतगणना को लेकर माइक्रो ऑर्ब्जबर, सुपरवाइजर एवं अन्य मतगणना कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा पिछले दो दिनों से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें मतगणना की पूरी व्यवस्था के संदर्भ में उन्हें बताया जा रहा है. इधर आरडी एंड डीजे काॅलेज में बने वज्रगृह में होने वाले मतगणना को लेकर वहां विधि व्यवस्था संधारण की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने वज्रगृह का निरीक्षण किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार मौजूद थे. जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को वज्रगृह में होने वाले मतगणना के लिए वहां विधि व्यवस्था संधारण संबंधित निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि विधान सभावार मतगणना की व्यवस्था की गयी है. उसी के आधार पर पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों, कर्मियों एवं प्रत्याशियों अथवा अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं की इंट्री करायी जाएगी. इसके अलावे उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version