12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान कार्ड को लेकर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व एमएनई को दिया गया प्रशिक्षण

सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

मुंगेर. सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जहां जिले के सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व एमएनई को आयुष्मान कार्ड निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. ऐसे वृद्ध को आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल साथ लेकर कार्ड निर्माण स्थल पर जाना होगा. जहां ऐसे वृद्ध का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. सरकार द्वारा जारी पत्र के आलोक में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी वृद्धों का आयुष्मान कार्ड बनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं जिला के सभी पंचायतों में 10 नवंबर से 20 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाया जायेगा. आयुष्मान भारत अभियान की जिला समन्वयक ज्योति कुमारी ने इस दौरान आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया गया कि वृद्ध के अलावा वर्ष 2011 की जनगणना सूची में नामांकित पात्र लाभुकों का भी आयुष्मान कार्ड शिविर में बनाया जाना है. प्रशिक्षण प्राप्त बीसीएम और बीएमएनई अपने अपने प्रखंडों में जाकर कार्यपालक सहायकों और भीएलई को आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण देंगे. अभियान के दौरान सभी पंचायत भवन और पीडीएस दुकानों में आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. पंचायतों में कार्यपालक सहायक तथा पीडीएस दुकानों में भीएलई आयुष्मान कार्ड बनाएंगे. अस्पताल में आभा कार्ड बना रहे डाटा आपरेटर और आयुष्मान मित्र भी आयुष्मान कार्ड बनाएंगे. इसके अलावा आशा कार्यकर्ता डोर-टू-डोर वृद्ध महिला पुरुषों का आयुष्मान कार्ड बनायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें