एमपीए सब कुटेनियस को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण

जिले में अबतक 525 महिलाओं ने अबतक लगाया है एमपीए सब कुटेनियस का डोज

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 7:45 PM

जिले में अबतक 525 महिलाओं ने अबतक लगाया है एमपीए सब कुटेनियस का डोज. प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले के पांच स्वास्थ्य संस्थानों में दिसंबर 2023 से अबतक कुल 525 महिलाओं ने परिवार नियोजन के नए अस्थाई साधन के रूप में एमपीए सब कुटेनियस को अपनाया है. इसे मुंगेर व शेखपुरा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जा रहा है. यह जानकारी बुधवार को सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल के सभागार में जिले के कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने दी. सीएस ने बताया कि जिले के सदर अस्पताल, सीएचसी जमालपुर, एपीएचसी गढ़ीरामपुर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इंद्ररुख पश्चिम और पड़हम में पायलट प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को एमपीए सब कुटेनियस इंजेक्ट किया जा रहा है. बुधवार को जिले के तीन प्रखंड मुंगेर सदर, जमालपुर और असरगंज क्षेत्र में कार्यरत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को एमपीए सब कुटेनियस से जुड़ी सभी तकनीकी पहलुओं से मास्टर ट्रेनर नूर फातिमा ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 21 जून को शेष प्रखंड में कार्यरत सीएचओ और 2 जुलाई को डॉक्टरों को एमपीए सब कुटेनियस का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर डीसीएम निखिल राज, पीएसआई इंडिया के स्टेट अधिकारी डॉ. सेजल, डॉ. स्मृति, मनीष भारद्वाज, कौशल कुमार सिंह, परिवार नियोजन परामर्शदाता योगेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version