प्रतिनिधि, मुंगेर. सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड में शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने की. जहां उनके साथ जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी मौजूद थे. शिविर में स्वास्थ्य संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता का पर्यवेक्षण, लॉगिंन, इंडेट आदि के लिये बनाये गये डीभीडीएमएस एप को लेकर नवनियुक्त डाटा ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया. सीएस ने कहा कि डीभीडीएमएस एप के जरिये सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता का पर्यवेक्षण, लॉगिंन, इंडेंट आदि कार्य किया जाना है. जिसके आधार पर स्टेट से समीक्षा के बाद जिले के स्वास्थ्य संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है. सभी डाटा ऑपरेटर इस कार्य को पूरी तरह करना सुनिश्चित करेंगे, जबकि दवाओं की उपलब्धता का पर्यवेक्षण, लॉगिंन, इंडेंट कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीपीएम ने कहा कि जिला के 96% स्वास्थ्य संस्थानों में ड्रग एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (डीवीडीएमएस) के माध्यम से दवा के वितरण में मुंगेर राज्य में पहले स्थान पर आया है. ऐसे में जरूरी है कि जिले के इस रैंकिंग को बनाये रखा जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है