जमालपुर. जमालपुर से खगड़िया व बेगूसराय जानेवाली ट्रेनों का परिचालन मंगलवार को भी लेट से होता रहा. इसके कारण रेल यात्री परेशान रहे. इसके अतिरिक्त भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर भी कई ट्रेन विलंब से चली. जानकारी के अनुसार, 73452 डाउन जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर अपने निर्धारित समय पर गई और उधर से 73451 अप भी अपने निर्धारित समय पर जमालपुर पहुंची. जबकि 73462 डाउन जमालपुर मानसी डेमू ट्रेन भी अपने निर्धारित समय पर प्रातः 9:30 बजे रवाना हुई, परंतु मानसी पतक ट्रेन एक घंटा 18 मिनट लेट हो गयी. जिसके कारण मानसी से वापस लौटने वाली 73461 आप मानसी- जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 10:45 बजे के बजाय 12:20 बजे वहां से रवाना हुई. जो 12:25 बजे के बजाय 13:30 बजे जमालपुर पहुंची. उसके बाद इस रेल खंड पर ट्रेनों का लेट परिचालन लगातार बना रहा. इस सिलसिले में जमालपुर-तिलरथ और जमालपुर-खगड़िया डेमू ट्रेन का लेट परिचालन बना रहा. इसके अतिरिक्त किऊल-जमालपुर- भागलपुर रेलखंड पर भी कई ट्रेन विलंब से चली. 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस 6:30 बजे के बजाय 9:15 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस लगभग 3 घंटा लेट चलकर अपने निर्धारित समय 9:30 बजे के बजाय 12:46 बजे जमालपुर आई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है