जमालपुर ——————————- विभिन्न स्टेशनों से डाउन रूट पर भागलपुर आने वाली ट्रेनों के लेट परिचालन के कारण रविवार को रवाना होने वाली ट्रेनों को रीशेड्यूल कर दिया गया. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि 04035 अप भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को 3 घंटे 15 मिनट के लिए रीशेड्यूल किया गया. इस प्रकार यह ट्रेन अपने निर्धारित समय अपराह्न 13:00 के बजाय संध्या 18:15 बजे भागलपुर से आनंद विहार से लिए रवाना हुई. बताया गया कि नई दिल्ली से चलकर भागलपुर पहुंचने वाली 04036 डाउन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे के बजाय अपराह्न 14:41 बजे पहुंची. जिसके कारण ट्रेन भागलपुर अपने निर्धारित समय पूर्वाहन 10:00 बजे से अनिश्चित लेट चलकर संध्या 16:55 बजे पहुंची थी. वहीं 03281 अप भागलपुर-राजगीर स्पेशल ट्रेन को भी 2 घंटे 18 मिनट के लिए रीशेड्यूल किया गया था. जिसके कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय अपराह्न 14:30 बजे के बजाय रीशेड्यूल्ड टाइम 16:48 बजे भागलपुर से गंतव्य के लिए रवाना हुई. जो निर्धारित समय 15:45 बजे के बजाय संध्या 17:41 बजे जमालपुर पहुंची. बताया गया कि राजगीर से भागलपुर जाने वाली 03282 डाउन स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय पूर्वाह्न 11:55 बजे के बजाय अपराह्न 14:07 बजे जमालपुर पहुंची थी. जिसके कारण ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया. इसके अतिरिक्त भी कई ट्रेनों का विलंब परिचालन हुआ. 13420 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 4:25 बजे से लगभग 2 घंटा लेट चलकर 6:25 बजे जमालपुर पहुंची. भागलपुर से चलकर जमालपुर आने वाली 03405 अप डेमू ट्रेन भी अपने निर्धारित समय 13:55 बजे के बजाय 15:50 बजे जमालपुर पहुंची. 05672 डाउन आनंद विहार-गुवाहाटी फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन भी अपने निर्धारित समय शनिवार की संध्या 18:30 बजे के बजाय लगभग 6 घंटे विलंब से चलकर मध्य रात्रि 12:30 बजे जमालपुर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है