जमालपुर. मालदा रेल मंडल के भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर स्थित लैलख और सबौर स्टेशनों के बीच अगले सप्ताह सोमवार, मंगलवार, शनिवार तथा रविवार को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इस दौरान तीन से चार घंटे तक ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि इस दौरान रेलवे ट्रैक के समीप जल भराव को रोकने के लिए अतिरिक्त स्थल का निर्माण करना है, ताकि जल भराव की समस्या से रेल यात्रियों को आराम मिल सके. उन्होंने बताया कि 27 मई को प्रातः 9:45 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तथा 28 मई को प्रातः 9:45 बजे से अपराह्न 13:45 बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा. जिसके बाद एक जून को प्रातः 9:45 बजे से 13:45 बजे और दो जून को प्रातः 9:45 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसके कारण 03037/03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर 27 और 28 मई तथा एक जून और 2 जून को कैंसिल रहेगी. जबकि 13236 डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 13235 अप साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को 27 मई और 28 मई को भागलपुर तक ही चलाया जाएगा. जबकि 03413 अप मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस को दो जून को 120 मिनट के लिए रीशेड्यूल किया जाएगा. 14003 अप मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस को 28 मई और एक जून को 60 मिनट के लिए रीशेड्यूल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ब्लॉक के पहले अप लाइन पर अंतिम ट्रेन 13409 अप मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा डाउन लाइन पर 05416 डाउन जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर होगी. ब्लॉक के बाद पहली ट्रेन अप लाइन पर 05415 जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर और डाउन लाइन पर 05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है