समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के सफल परियोजना का हुआ हस्तांतरण
समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के सफल परियोजना को लेकर फुलका मैदान में हस्तांतरण समारोह का आयोजन किया गया.
धरहरा. समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के सफल परियोजना को लेकर फुलका मैदान में हस्तांतरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजकिशोर कुमार, पशुपालन विभाग के उपनिर्देशक डॉ. राजकुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. इस दौरान धरहरा में तीन वर्ष की यात्रा और ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों को केंद्रित करते हुए इसके प्रयासों पर प्रकाश डाला गया. वक्ताओं ने बायफ की पशुधन विकास पर प्रकाश डाला. जिसमें डोर-टू-डोर कृत्रिम गर्भाधान की सेवाएं शामिल हैं. जो पशुपालकों के लिए दूध उत्पादन को बढ़ाने में सहायक हैं. कृषि वैज्ञानिक ने जैविक खेती के लाभ और स्कूलों में पोषण वाटिका (न्यूट्री गार्डन) की शुरुआत के बारे में जानकारी दिया. साथ ही किसानों को बर्मी कंपोस्टिंग, सब्सिडी का लाभ उठाने और बकरी पालन जैसी टिकाऊ कृषि पद्धतियां अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है