मुंगेर जिला परिवहन विभाग की ओर से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में विशेष अभियान चलाया गया. पिछले दो दिनों में परिवहन विभाग की टीम ने जहां बिना हेलमेट वालों से 50 हजार जुर्माना वसूल किया. वहीं दूसरी ओर परमिट उल्लंघन ममाले में 10 बसों से 1.25 लाख का जुर्माना वसूला. परिवहन विभाग की माने तो यह अभियान लगातार जिले में चलता रहेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलवेला ने बताया कि पिछले दो दिनों से अलग-अलग टीम बना कर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. तारापुर और जमालपुर में चलाये गये अभियान में बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चलाने वालों से 50 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही हिदायत दिया गया कि बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाये. जबकि एनएच-80 और तारापुर में स्टेट हाइवे पर चलाये गये अभियान के दौरान 10 बसों को परमिट उल्लंघन मामले में पकड़ा गया. बस चालकों ने जिस मार्ग का परमिट दिखाया वह दूसरे रूट की थी. जबकि वह दूसरे रूट में बसों का परिचालन कर रहा था. इनसे 1.25 लाख रूपया का जुर्माना वसूल किय गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है