डेंगू वार्ड में चल रहा सात पीड़ित मरीजों का इलाज
डेंगू मामलों को लेकर मुंगेर के लिये रविवार का दिन राहत भरा रहा. जिसमें एलाइजा जांच में एक भी डेंगू का कंफर्म मरीज नहीं पाया गया, जबकि एक नये संभावित मरीज को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया.
प्रतिनिधि, मुंगेर. डेंगू मामलों को लेकर मुंगेर के लिये रविवार का दिन राहत भरा रहा. जिसमें एलाइजा जांच में एक भी डेंगू का कंफर्म मरीज नहीं पाया गया, जबकि एक नये संभावित मरीज को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. वहीं शुक्रवार को एलाइजा जांच में पॉजिटिव पाया गया एक मरीज रविवार को दोबारा अस्पताल में भर्ती हुआ. वर्तमान में डेंगू वार्ड में कुल 7 मरीजों का इलाज चल रहा है. बताया गया कि रविवार को एलाइजा जांच में डेंगू का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. वहीं अस्पताल के डेंगू वार्ड में संभावित मरीज परहम निवासी 35 वर्षीय नागो पंडित को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद भर्ती किया गया. एलाइजा पॉजिटिव पाया गया मरीज टीकारामपुर निवासी 52 वर्षीय अवधेश सिंह रविवार को अस्पताल में भर्ती किया गया. जबकि डेंगू के दो संभावित मरीज नवटोलिया निवासी 27 वर्षीय विशाल कुमार तथा दलहट्टा निवासी 65 वर्षीय अरुण कुमार गुप्ता को उसके परिजन अस्पताल से लेकर चले गये. रविवार को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में 7 मरीज इलाजरत है. इसमें एक नये संभावित तथा एक कंफर्म मरीज के साथ लल्लू पोखर निवासी 27 वर्षीय मुकेश कुमार, पीर पहाड़ निवासी 18 वर्षीय श्रवण कुमार, बीचागांव निवासी 35 वर्षीय प्रेमलता देवी, शंकरपुर निवासी 56 वर्षीय शत्रुघ्न यादव तथा बेलन बाजार निवासी 13 वर्षीय हर्ष राज का इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है