एक्ट अप्रेंटिस के ट्रेंड युवाओं ने रेल मंत्री का किया पुतला दहन

ट्रेंड अप्रेंटिस के ट्रेंड युवाओं ने रेलवे भर्ती प्रक्रिया के विरोध में रविवार को शहर में जुलूस निकाला तथा रेल मंत्री का पुतला दहन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 7:08 PM

जमालपुर. ट्रेंड अप्रेंटिस के ट्रेंड युवाओं ने रेलवे भर्ती प्रक्रिया के विरोध में रविवार को शहर में जुलूस निकाला तथा रेल मंत्री का पुतला दहन किया. स्थानीय जुबली बेल चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व चंदन पासवान ने किया. उन्होंने कहा कि रेलवे भर्ती के तहत पूरे भारत को 32438 सीट दिया गया है, जिसका हमलोग विरोध करते हैं. सेफ्टी कैटेगरी में दो लाख सीट खाली पड़ी हुई है. हम सभी युवाओं को दो लाख खाली पड़े रेलवे सीट चाहिए. रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले छात्रों ने कहा कि 15 से 17 पोस्ट ऐसे हैं. जिसे रेलवे ने ठेकेदारों के हाथों बेचकर युवाओं का गला घोटने का काम किया है. इसके साथ ही देश भर में रेलवे के वर्कशॉप और लोको शेड को बेचने का काम किया है. इससे पहले रामपुर रेलवे कॉलोनी के पानी टंकी मैदान से युवाओं की टोली जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए जुबली विल चौक पहुंचे और पुतला दहन किया. पुतला दहन में अजय चंद्रा, कृष कुमार, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, राजीव, बबलू, पीयूष मुख्य रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version