फिजिकल कॉलेज में बिहार टारगेटबॉल का ट्रायल
फिजिकल कॉलेज में बिहार टारगेटबॉल का ट्रायल
मुजफ्फरपुर. 16 से 19 अक्टूबर को तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय झपहां में 11वीं जूनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप व तृतीय मिक्स नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेनेवाली बिहार बालक व बालिका टीम के गठन हेतु सेलेक्शन ट्रायल एलएस कॉलेज में हुआ. बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया कि 283 खिलाड़ियों ने भाग लिया. सेलेक्शन ट्रायल के मुख्य अतिथि लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ओपी राय, संयुक्त सचिव तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय मनीष कुमार, खेल निदेशक एलएस कॉलेज महेंद्र प्रसाद, चयन समिति के अध्यक्ष प्रो ओंकेश्वर, संयोजक रागिनी ठाकुर, सदस्य आकाश, अभिषेक अभिमन्यु, गौरव, अभिनव आनंद, प्रियांशु व शशांक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है