मुंगेर. पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत पर शुक्रवार की शाम स्थानीय बेकापुर स्थित विजय चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों, देशभक्त युवाओं एवं समाजसेवियों ने एकत्रित होकर राष्ट्र के इन वीर सपूतों को नमन किया और मोमबत्तियां जलाकर अपनी भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की. वक्ताओं ने कहा कि 2019 में हुए इस हृदयविदारक आतंकी हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ के जवान वीरगति को प्राप्त हुए थें. यह कायरतापूर्ण हमला पूरे देश के लिए एक गहरा घाव था. लेकिन हमारे जवानों के बलिदान ने पूरे देश को एकजुट कर दिया. उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हुए मुंगेर के नागरिकों ने संकल्प लिया कि वे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. श्रद्धांजलि सभा में संजय बबलू, अमरनाथ केसरी, डॉ. उदय शंकर, हेमंत सिंह, राजू, विशाल कुमार माही, अजय कुमार गुप्ता, आकाश कुमार, विजय कुमार, अमित, आशीत आर्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनकी शहादत को सदैव याद रखने का संकल्प लिया. मुंगेर के युवाओं ने इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति के गीत गाकर वातावरण को भावनात्मक बना दिया और भारत माता की जय एवं अमर रहें शहीद के नारों से विजय चौक गूंज उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है