एनएच-80 पर ट्रक ने सामने से ट्रैक्टर में मारी टक्कर, चालक सहित तीन मजदूर जख्मी
तीनों घायलों का मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा रहा इजाज
तीनों घायलों का मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा रहा इजाज, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग एनएच-80 पर शनिवार की सुबह बालू लदा अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इसमें ट्रैक्टर चालक सहित तीन मजदूर बुरी तरह घायल हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर धक्का मारने के बाद ट्रक भी सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया. जबकि चालक फरार बताया जा रहा है. बताया जाता है कि डकरा सतखजुरिया निवासी विनोद मंडल गांव के ही दो मजदूर बबलू मंडल व निरोध मंडल को ट्रैक्टर पर बैठा कर शनिवार की सुबह ईंट भट्ठा पर ईंट लेने सूर्यगढ़ा की ओर जा रहा था. जब वह एनएच-80 परहम कब्रिस्तान के पास पहुंचा तो सामने से आ रही ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक और ट्रैक्टर दोनों सड़क किनारे पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक व दोनों मजदूर घायल हो गये. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने से टक्कर हुई है. ट्रक पलट गया है, जबकि घटनास्थल पर ट्रैक्टर का ट्रॉली लगा हुआ है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है