18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित ट्रक ने वृद्ध को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने किया हंगामा

Truck Accident in Munger Bihar: मुंगेर के बाटा चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने एक वृद्ध को कुचल दिया, जिससे पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी.

Truck Accident in Munger Bihar: सोमवार की अहले सुबह शहर के बाटा चौक पर बीच सड़क पर अनियंत्रित ट्रक ने एक वृद्ध को कुचल दिया. जिसमें उसका दाया पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने जहां ट्रक का शीशा तोड़ दिया, वहीं चालक की जमकर पिटाई कर दी.

Also Read: खैरा में 191.62 लीटर शराब बरामद, वाहन छोड़ भागा तस्कर

बाद में कुछ देर के लिए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ, एसडीपीओ, चेहल्लुम ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान वहां पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए जाम को खत्म कराया. बताया जाता है कि रविवार की रात चेहल्लुम को लेकर विभिन्न इमामबाड़ा से ताजिया व अखाड़ा निकला था. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रात भर शहर में डटे थे.

Truck Accident in Munger Bihar: आक्रोशित लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़, चालक की पिटाई

सोमवार की सुबह करीब 6 बजे कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कौड़ा मैदान निवासी बीड़ी मजदूर 63 वर्षीय नसीम आलम ताजिया जुलूस देख कर लौट रहा था. तभी बाटा चौक के समीप फल मंडी जाने के लिए एक ट्रक अनियंंत्रित हो गया और ट्रक की चपेट में आने से नसीम आलम का दाया पैर बुरी तरह से चूर हो गया.

Munger News in Hindi

इधर चेहल्लुम पर्व देख कर वापस घर लौट रहे लोग आक्रोशित हो गये और चालक को पकड़ कर पीट दिया. जबकि ट्रक का शीशा तोड़ दिया. हालांकि तभी वहां चेहल्लुम ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर बाटा चौक के समीप कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया.

Truck Accident in Munger Bihar: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया, ट्रक और चालक हिरासत में

सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और चालक को हिरासत में ले दिया तथा ट्रक को जब्त कर लिया. जबकि समझा-बुझा कर जाम को हटाया. इधर, सदर अस्पताल से घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसके पैर काटने की नौबत आन पड़ी है.

Also Read : खेसर-तारापुर जिलानी पथ की हालत बद से बदतर, सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, राहगीर परेशान

परिजनों ने बताया कि वह बीड़ी बनाने का काम करता है और उससे होने वाली कमाई से अपने 10 पारिवारिक सदस्यों का भरण पोषण करता है. कहते हैं कोतवाली थानाध्यक्ष कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जिस ट्रक से वृद्ध घायल हुआ था उस ट्रक को जब्त कर लिया गया है. जबकि चालक को भी हिरासत में लिया गया है. हालांकि अब तक घायल की तरफ से किसी ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel