निर्माणाधीन एनएच-80 पर पलटा ट्रक, बाल-बाल बचे चालक व खलासी

निर्माणाधीन एनएच-80 पर पलटा ट्रक, बाल-बाल बचे चालक व खलासी

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 10:18 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. निर्माणाधीन राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर शनिवार को कंतपुर मोड़ के समीप एक ट्रक पलट गया. जिस पर ओवरलोड सामान लदा हुआ था. हालांकि, इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं, लेकिन यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया. जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि शनिवार को निर्माणाधीन एनएच-80 पर वाहनों का परिचालन हो रहा था. इसी दौरान सीजी04एलके-9727 नंबर का बड़ा ट्रक अचानक पलट गया. हालांकि, जिस ओर ट्रक पलटा उस तरफ कोई वाहन नहीं था. जिस कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गया. एक घंटे तक यातायात भी प्रभावित हो गया. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जबकि ट्रक चालक व खलासी दोनों ट्रक पलटने से पहले ट्रक से कूद गया था. शनिवार की शाम तक ट्रक को नहीं उठाया जा सका था.

Next Article

Exit mobile version