हत्याकांड के दो अभियुक्तों ने न्यायालय में किया सरेंडर

15 अप्रैल को ईटवा निवासी कटिमन चौधरी की तीर-वीजर से की गयी थी हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 10:32 PM

धरहरा. नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के बिलोखर कमलदह मुख्य सड़क पर तीर-वीजर से कटिमन चौधरी की हत्या कर दी गयी थी. इसी हत्याकांड के दो नामजदों ने बुधवार को मुंगेर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं पुलिस दोनों अभियुक्तों को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है, ताकि हत्याकांड का खुलासा हो सके. बताया जाता है कि 15 अप्रैल की देर रात धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा निवासी 55 वर्षीय कटिमन चौधरी उर्फ ढ़ोरो चौधरी की तीर-वीजर से हत्या कर बिलोखर मुख्य सड़क के किनारे फेंक दिया गया था. इस मामले में मृतक के परिजन के बयान पर धरहरा पुलिस ने बिलोखर गांव निवासी टांका सोरेन तथा स्व छोड़ो सोरेन की पत्नी सीमा देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. इसी मामले में टांका सोरेन तथा सीमा देवी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. इस बाबत धरहरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों ने पुलिस दबाव में आकर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है, जिसे पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है. ताकि हत्याकांड मामले का पर्दाफाश हो सके. विदित हो कि ईटवा से बिलोखर के अवैध शराब तस्कर का अटूट संबंध रहा है. ईटवा के शराब तस्कर बिलोखर से महुआ शराब बना हुआ लाते हैं और ईटवा बाजार के संबंधित ठिकानों पर बेचते हैं. इसी शराब कारोबार में कटिमन चौधरी की तीर-वीजर से हत्या कर बिलोखर मुख्य सड़क पर फेंक दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version