इश्तेहार चिपकाने के बाद दो अभियुक्तों ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
इश्तेहार चिपकाने के बाद दो अभियुक्तों ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया इंगलिश गांव के फरार चल रहे दो अभियुक्तों ने पुलिसिया दविश के कारण मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों के घरों पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया था. जबकि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
वर्ष 2023 में हुए पंकज यादव हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के सिंघिया इंगलिश स्थित घर पर कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार का तामिला कराया था. हत्या मामले में फरार आरोपियों क्रमश: स्व. सिन्टू यादव के पुत्र छोटू यादव और छतरी यादव के पुत्र विक्की यादव के घर इश्तेहार चिपकाया था. साथ ही पड़ोसियों को सूचित किया गया कि दोनों फरार आरोपी इश्तेहार का तामिला के बावजूद सरेंडर नहीं करते हैं तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. इसी बीच पुलिस दबाव में आकर दोनों अभियुक्त छोटू यादव और विक्की यादव ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले इस हत्याकांड में इंगलिश सिंघिया गांव निवासी ललित कुमार एवं सूरज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. छोटू यादव गिरफ्तार सूरज यादव का भाई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है