12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों में मारपीट मामले को मिली राजनीतिक रंग, दो गिरफ्तार

दो गुटों में मारपीट मामले को मिली राजनीतिक रंग, दो धराये

प्रतिनिधि, मुंगेर: प्रथम चरण में होने वाले जमुई लोकसभा चुनाव को लेकर तारापुर विधानसभा में चुनावी रंजिश का आगाज हो गया है. 5 अप्रैल को गंगटा थाना क्षेत्र के मंगनियातरी गांव में दो गुटों में जमकर मारपीट की घटना हुई. जिसे राजनीतिक रंग में मिला दिया गया. दोनों ओर से गंगटा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने एक पक्ष के दो आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मंगनियातरी गांव निवासी बुधु तांती ने गंगटा थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 4 अप्रैल को उसका पुत्र संजीव कुमार जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ जमुई गये थे. गांव के ही मंजीत यादव, विभीषण यादव सहित 20 लोगों ने मेरे बेटे को धमकी दिया कि तुम राजद के सभा में न जाकर नरेंद्र मोदी के सभा में जाता है. चलो घर बतायेंगे. 5 अप्रैल की सुबह सभी लोग मेरे दरवाजे पर आया और रंजय यादव, विभीषण यादव घर से खींच कर मेरे पुत्र संजीव के साथ मारपीट किया. इसमें मेरा पुत्र जख्मी हो गया. जिसका इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में किया गया. इधर, मंजीत यादव ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसका पुत्र प्रियांशु अपनी बहन को स्कूल वाहन पर बैठाने के लिए शनिवार की सुबह मिलकी चौक पर गया था. तभी दिवाकर तांती, रोशन तांती, बुधु तांती, संजीव तांती व अन्य ने मिलकर बेटे के साथ मारपीट किया. उल्टे एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी. साथ ही धमकी दिया कि चुनाव का समय है राजनीति के तहत इसे फंसा दो. गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में दोनों ओर से आवेदन मिला. जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. एक पक्ष के दो आरोपित मंजीत यादव व विभीषण यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें