19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशी कट्टा के साथ नाबालिग सहित दो गिरफ्तार, एक फरार

कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम शादीपुर बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप एक नाबालिंग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया.

मुंगेर. कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम शादीपुर बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप एक नाबालिंग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया. जो शादीपुर का ही रहने वाला है. जिसके पास से एक देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया. हालांकि एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आर्म्स एक्ट के तहत कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी को सूचना मिली कि शादीपुर बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप कुछ लोग हथियार की खरीद-बिक्री कर रहा है. पुलिस टीम ने मंदिर के पास पहुंची तो देखा कि तीन युवक आपस में कुछ लेन-देन कर रहा है. जो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस जवानों ने दो लोगों को खदेड़ कर पकड़ा. जबकि एक फरार हो गया. पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा जब्त किया. गिरफ्तार युवक में एक अमन कुमार है जो शादीपुर का रहने वाला है. जबकि दूसरा शादीपुर का ही रहने वाला है, जो नाबालिंग है. पुलिस ने तीन मोबाइल भी जब्त किया है. एसडीपीओ ने बताया कि भागने वाले की पहचान शादीपुर निवासी शिवम कुमार के रूप में हुई. इन दोनों गिरफ्तार ने ही उसकी पहचान की है. शिवम से पांच हजार में इन लोगों की हथियार की डील हुई थी. जिसे डिलेवरी देने के लिए शिवम आया था. पुलिस ने इन दोनों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शिवम भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

परिजनों ने कहा- भागने वाले शिवम का था हथियार

गिरफ्तार नाबालिग व युवक के परिजन ने बताया कि भागने वाला शिवम चोर है और वह हथियार की खरीद-बिक्री करता है. मुहल्ले में एक की मौत हो गयी थी. जिसमें दोनों लगा हुआ था. इसी दौरान शिवम वहां आया और पुलिस को देखकर हथियार फेंक कर भाग गया. लेकिन पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने के बजाय, इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नाबालिग के परिजनों ने बातया कि वह पटना में पढ़ता है. जो एक-दो दिन पहले ही घर आया था. अगर पुलिस सही से जांच करती तो इन लोगों को जेल नहीं जाना पड़ता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें