10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरियारपुर में 29 लीटर विदेशी शराब के साथ एक महिला सहित दो गिरफ्तार

बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर रोड स्टेशन के समीप एनएच-80 पर बरियारपुर पुलिस ने रविवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर 28.750 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला व एक पुरुष शराब तस्कर को गिरफ्तार किया

प्रतिनिधि, बरियारपुर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर रोड स्टेशन के समीप एनएच-80 पर बरियारपुर पुलिस ने रविवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर 28.750 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला व एक पुरुष शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजी शराब की खेप उतरने वाली है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम कल्याणपुर रोड स्टेशन के समीप एनएच 80 पर नजर बनाये हुई थी. इसी दौरान बरियारपुर के पड़िया निवासी सविता देवी व कल्याणपुर निवासी अमन कुमार को 28.750 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके पास से इंपीरियल ब्लू 750 एमएल का 12 बोतल, इसमें 9 लीटर, रॉयल स्टैग 750 एमएल का 3.76 लीटर एवं किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम बियर का 500 एमएल का 32 बोतल 16 लीटर सहित कुल 29 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. सभी अंग्रेजी शराब पश्चिम बंगाल निर्मित है. बरामद शराब के साथ गिरफ्तार दोनों महिला व पुरुष तस्कर को बिहार उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में मुंगेर न्यायालय भेज दिया गया. शराबी गिरफ्तार संग्रामपुर. प्रखंड थाना पुलिस ने श्रीपुर गांव से शराब के नशे में हंगामा कर रहे जितेंद्र मांझी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रूबिकांत कच्छप ने बताया कि संध्या गश्ती के क्रम में जितेंद्र मांझी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें