पश्चित बंगाल से विदेशी शराब तस्करी कर खगड़िया ले जा रही दो महिला कारोबारी गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के मालदा से शराब की खरीद कर मेल ट्रेन से जमालपुर स्टेशन पर उतरी.
155 पीस टेटरा पैके और 42 कैन बीयर पुलिस ने किया जब्त मुंगेर कोतवाली थाना पुलिस ने बस स्टैंड से गुरुवार को दो शराब तस्कर महिला को गिरफ्तार किया. जिसके पास से विदेशी शराब की 155 पीस टेटरा पैक और 42 पीस कैन बीयर जब्त किया. दोनों शराब तस्कर खगड़िया जिला के बेला सिमरी गांव की रहने वाली है. जो पश्चिम बंगाल से शराब खरीद कर मुंगेर के रास्ते खगड़िया लेकर जाने वाली थी. बताया जाता है कि कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली की बस स्टैंड में दो महिला है जिसके पास दो बड़ा-बड़ा थैला में शराब भरा हुआ है. दोनों यात्री वाहन से खगड़िया जाने वाली है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम बस स्टैंड पहुंची और दोनों संदिग्ध महिला को हिरासत में ले लिया. जब थैला की तालाशी ली. जिससे हेवर्ड्स 5000 वीयर की 42 पीस कैन वीयर बरामद हुआ. जिसमें 21 लीटर वीयर था. जबकि 155 पीस 180 एमएल का टेटरा पैक विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसमें कुल 48.99 लीटर शराब था. जिसके बाद दोनों शराब तस्कर महिला को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले आयी. दोनों खगड़िया जिले के बेला सिमरी की रहने वाली कालेश्वर सहनी की 35 वर्षीय पत्नी काजल देवी और कैलाश की पत्नी 50 वर्षीय कैली देवी है. दोनों ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मालदा से शराब की खरीद कर मेल ट्रेन से जमालपुर स्टेशन पर उतरी. जहां से ऑटो से वह मुंगेर स्टैंड पहुंची. यहां से हम दोनों शराब लेकर खगड़िया जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे. तभी पुलिस ने पकड़ लिया. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि दोनों को बस स्टैंड से टेटरा पैक शराब व कैन वीयर के साथ गिरफ्तार किया गया. जो खगड़िया जिला के बेला सिमरी की रहने वाली है. थाने में दोनों के खिलाफ संसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है