नाला में गिरकर दो बच्चे घायल, इलाज के बाद खतरे से बाहर

एक माह पूर्व नाले पर लगे स्लैब को हटाया गया, लेकिन अबतक नहीं लगाया गया स्लैब

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 10:45 PM

एक माह पूर्व नाले पर लगे स्लैब को हटाया गया, लेकिन अबतक नहीं लगाया गया स्लैब

संग्रामपुर. नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के कारण दो बच्चे सोमवार की रात नाले में गिर गये. जिससे मुन्ना दास का 4 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार एवं रंजीत दास का 11 वर्षीय पुत्र अमन कुमार घायल हो गया. बताया गया कि नगर पंचायत संग्रामपुर क्षेत्र में एक माह पूर्व नाला की सफाई के लिए जेसीवी से हटाए गए पटिया को नहीं ढंका गया. जिसके कारण यह दुर्घटना घटी. हालांकि इस घटना में दोनों बच्चे इलाज के खतरे से बाहर हैं. घटना के संदर्भ में घायल बच्चे के पिता रंजीत दास ने बताया कि सोमवार की रात मेरा पुत्र अमन कुमार नाला में गिर गया. समय रहते उसे नाला से निकाल लिया गया. नहीं बच्चे की जान जा सकती थी. बच्चे को नाला से निकालकर आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर ले जाया गया. जहां इलाज के बाद वह खतरे से बाहर है. वहीं दूसरे बच्चे के पिता मुन्ना दास ने बताया कि एक माह पूर्व नाला से स्लैब हटाकर उसमें जाम पड़े कचरे को निकाला गया. लेकिन एक माह होने को है. कहीं स्लैब ढका हुआ है तो कहीं स्लैब लगा हुआ नहीं है. जिसके कारण यह घटना घटी. इस संदर्भ में बीडीओ सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजेश कुमार ने बताया कि नाला को स्थानीय लोगों द्वारा ढलाई कर अतिक्रमण कर लिया गया है. जहां स्लैब लगेगा वहां लोगों का दिवार है. जबतक अतिक्रमण नहीं हटाया जायेगा तब तक नाला पर न तो स्लैब लगाया जा सकता है और न ही नाले की सफाई की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version