आज से जमालपुर-तिलरथ व जमालपुर-मानसी डेमू ट्रेन में बढ़ेंगे दो डब्बे
गुरुवार से जमालपुर और तिलरथ तथा जमालपुर और मानसी के बीच चलने वाली डेमो पैसेंजर ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ जायेगी.
जमालपुर. गुरुवार से जमालपुर और तिलरथ तथा जमालपुर और मानसी के बीच चलने वाली डेमो पैसेंजर ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ जायेगी. इससे पहले डेमो पैसेंजर आठ कोच से चल रहा था. जिसे बढ़ाकर अब 10 कोच कर दिया जायेगा. प्रभात खबर अखबार में बुधवार के अंक में भेड़ बकरियों की तरह यात्रा कर रहे रेल यात्री शीर्षक से छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए मालदा रेल मंडल के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जमालपुर-तिलरथ और जमालपुर-मानसी के बीच चलने वाली ट्रेन गुरुवार से 10 कोच के साथ चलेगी, ताकि रेल यात्रियों को ट्रेन यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. उन्होंने कहा कि मालदा रेल मंडल रेल यात्रियों की सुविधा को ख्याल में रखकर लगातार काम कर रहा है और रेल यात्रियों की सुविधा को लगातार बढ़ाया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए डेमू ट्रेन में दो कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर अखबार में 23 अक्तूबर के अंक में रेल यात्रियों की परेशानी को प्रमुखता से छापा गया था. जिस पर मुख्यालय मालदा द्वारा इस प्रकार का निर्णय लिया गया है. जमालपुर से तिलरथ के लिए दिन में दो बार और जमालपुर से मानसी के लिए भी दिन में दो बार डेमू ट्रेन का परिचालन होता रहा है. इस ट्रेन में डब्बे की संख्या बढ़ जाने से रेल यात्रियों की परेशानी कम हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है