जमालपुर. जमालपुर नगर संतमत सत्संग का 23वां दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन नयागांव संतमत सत्संग आश्रम परिसर में शनिवार को आरंभ हो गया. मुख्य वक्ता संतमत के प्रधान आचार्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज ने अपने आध्यात्मिक प्रवचन में कहा कि परमात्मा सब जगह है, परंतु इस चर्म चक्षु से देखने में वह नजर नहीं आते हैं. उन्हें ध्यान साधना पद्धति से देखा जा सकता है. जैसे दूध में घी और तिल में तेल रहते हुए भी वह दिखायी नहीं पड़ता. इसी प्रकार परमात्मा सर्वव्यापी होने के बावजूद दिखाई नहीं पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि मनुष्य शरीर अति दुर्लभ है. इसलिए इस मनुष्य शरीर को पकड़ परमात्मा की भक्ति अवश्य करनी चाहिए. जैसे दूध को मारने से घी प्राप्त होता है. उसी प्रकार ध्यान साधना से परमात्मा का दर्शन होता है. सत्संग करने से भक्तों की सभी मनोरथ पूर्ण हो जाती है. प्रवचन के कार्यक्रम में उनके अतिरिक्त स्वामी प्रेमानंद, स्वामी शाही शरण बाबा, बिप्रानंद बाबा, युगल आनंद बाबा, नरेंद्र बाबा, गुरुदेव बाबा, दिनकर बाबा, बंधु बाबा, मुनेश्वर बाबा ने भी आध्यात्मिक प्रवचन किया. आध्यात्मिक पुस्तकों के स्टॉल पर से भक्तों ने जमकर गुरु महाराज की तस्वीर एवं पुस्तक की खरीदारी की. मंच संचालन प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया ने किया. मौके पर ओमप्रकाश गुप्ता, परमानंद मंडल, सुभाष चौरसिया, शंकर राम, प्रमोद यादव, चुनचुन पंडित, सीताराम वैद्य, परशुराम चौरसिया, राम प्रसाद साहू, शिवचरण साहू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है