दो दिवसीय फिट इंडिया खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
महिला कबड्डी प्रतियोगिता में रामपुर कब्बड्डी क्लब विजेता तथा नाक आउट कब्बड्डी क्लब उपविजेता रही
मुंगेर मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत पांच नंबर रेलवे गुमटी के मैदान में चल रहा दो दिवसीय फिट इंडिया खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया. इसमें सदर प्रखंड के खिलाड़ी शामिल हुई. प्रमोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप चितरंजन मंडल तथा डीजे कालेज छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सुमित कुमार थे. प्रतियोगिता के तहत कबड्डी, बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़ तथा फुटबाल मैच का आयोजन किया गया. इसमें महिला कबड्डी प्रतियोगिता में रामपुर कब्बड्डी क्लब विजेता तथा नाक आउट कब्बड्डी क्लब उपविजेता रही. इसी प्रकार बैडमिंटन में मुंगेर की कोमल ने प्रथम, फुटबाल प्रतियोगिता में मुंगेर फुटबाल एकेडमी विजेता तथा राइजिंग स्टार फुटबाल टीम उपविजेता व 100 मीटर दौड़ में दीपिका कुमारी प्रथम, लूसी कुमारी द्वितीय व ममता कुमारी तृतीय स्थान पर रही. प्रतियोगिता संपन्न होने पर चारो स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को कप, शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अमित कुमार, अमर कुमार, बदल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है