Munger news : छेड़खानी मामले में दो पियक्कड़ गिरफ्तार
गिरफ्तारों में एक बेगूसराय का रहने वाला
जमालपुर. पहली जनवरी को नववर्ष के जश्न के दौरान शराब के नशे में धुत दो युवकों ने ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीजल शेड के नजदीक एक नाबालिग युवती के अपहरण का प्रयास किया. युवती द्वारा शोरगुल करने पर दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पीड़िता के आवेदन के आधार पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर के शामपुर थाना अंतर्गत गोवड्डा निवासी ललन पासवान का पुत्र सूरज कुमार व बेगूसराय जिला के बरौनी थाना अंतर्गत पिपराडीह निवासी टुनटुन साहू के पुत्र शिवम कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जानकारी के अुनसार, दोनों युवक यहां जेसीबी मशीन चलाता है. शराब की नशे में एक नाबालिग युवती को बदनियत से अपहरण करने का प्रयास किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है