आत्महत्या मामले में हत्या की दो प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
चार दिन पूर्व अपने पति उज्ज्वल कुमार की आत्महत्या करने से आहत शुक्रवार को पश्चिम आजिमगंज स्थित अपने मायके में उज्ज्वल की पत्नी प्राची कुमारी ने भी फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.
हवेली खड़गपुर. चार दिन पूर्व अपने पति उज्ज्वल कुमार की आत्महत्या करने से आहत शुक्रवार को पश्चिम आजिमगंज स्थित अपने मायके में उज्ज्वल की पत्नी प्राची कुमारी ने भी फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. इस मामले में मृतका प्राची कुमारी की बहन कात्यायनी कुमारी व मृतक उज्ज्वल कुमार के पिता ने भी खड़गपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि नगर क्षेत्र के नंदलाल बसु चौक निवासी शंभु विश्वकर्मा के पुत्र उज्ज्वल कुमार ने पश्चिम आजिमगंज निवासी प्राची कुमारी से पांच माह पूर्व प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद दोनों राजगंज में किराये के मकान में रहते थे, लेकिन दोनों के विवाह से परिजन नाखुश चल रहे थे. तीन दिन पूर्व राजगंज स्थित किराये के मकान में उज्ज्वल कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि तीन दिन बाद अपने पति की आत्महत्या से आहत उसकी पत्नी प्राची कुमारी ने भी अपने मायके पश्चिम आजिमगंज में आत्महत्या कर ली. इस मामले में उज्ज्वल के पिता शंभू विश्वकर्मा ने अपने बेटे की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताते हुए उज्ज्वल की पत्नी प्राची, उसके पिता टुनटुन विश्वकर्मा, मां सुनीता देवी समेत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं प्राची की आत्महत्या को हत्या बताते हुए उसकी बहन कात्यायनी कुमारी ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर शंभू विश्वकर्मा, उसकी पत्नी समेत रवि विश्वकर्मा और राजा विश्वकर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि उज्ज्वल व प्राची के मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है