Bihar News: ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रही थी 2 छात्राएं, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर शुक्रवार को दो छात्राओं की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई. दोनों छात्रा परीक्षा देकर ट्रेन पकड़ने के लिए आ रही थी. दोनों ने ईयरफोन लगा रखा था और ट्रैक के बीच चल रही थी. इस दौरान पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में दोनों आ गई

By Anand Shekhar | June 21, 2024 6:12 PM

Bihar News: जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के पाटम व रतनपुर स्टेशन के बीच डाउन रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत हो गई. सूचना मिलने पर जीआरपी व आरपीएफ ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के लिए जमालपुर ले जाया गया.

ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रही थी छात्राएं

बरियारपुर बस्ती निवासी पप्पू मंडल एवं नूतन देवी की पुत्री सोनाली कुमारी एवं बरियारपुर कालीथान निवासी रूपेश कुमार साव एवं मंजू देवी का पुत्री अंजली कुमारी एसबीएन कॉलेज गढ़ी रामपुर से परीक्षा देकर ट्रेन पकड़ने के लिए पाटम हॉल्ट से डाउन रेलवे ट्रैक के बीच होते हुए रतनपुर स्टेशन आ रही थी. दोनों छात्रा अपने कान में मोबाइल का ईयरफोन लगाकर चल रही थी.

ईयरफोन की वजह से ट्रेन का हॉर्न नहीं सुन पाई दोनों छात्रा

तभी पीछे से डाउन 13236 साहिबगंज इंटर एक्सप्रेस हॉर्न बजाते हुए 11 बजकर 50 मिनट के लगभग रतनपुर की ओर आ रही थी. लेकिन कान में ईयरफोन लगे होने के कारण दोनों छात्रा पीछे से आ रही गाड़ी की आवाज नहीं सुन पाई और उस ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे दोनों के चिथड़े चिथड़े उड़ गए और दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई .

गांव में मातम का माहौल

एक ही पंचायत बरियारपुर उत्तरी में दो छात्रा की मौत से बरियारपुर में गम की लहर दौड़ गई साथ ही साथ दोनों मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा एवं सभी के आंखों से आंसू टपकते जा रहे थे जो रुकने का नाम नहीं ले रहा. मृतक सोनाली कुमारी अपने मजदूर पिता पप्पू मंडल एवं नूतन देवी का एकमात्र पुत्री थी और उससे एक बड़ा भाई एवं एक छोटा भाई है, अंजली कुमारी अपने व्यवसायी पिता रूपेश कुमार साव माता मंजू देवी का दो पुत्री एवं एक पुत्र में से बड़ी पुत्री थी.

Also Read: अररिया जेल में चल रहा था योग, तभी एक कैदी ने छत पर चढ़कर लगा ली फांसी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Next Article

Exit mobile version