कूआं में डूबने से दो मासूम की मौत, परिजनों के चित्कार से गांव में पसरा मातम
वैष्णवी छठ पूजा मनाने अपनी मां के साथ नानी के घर माहपुर आई थी.
मृतक दोनों बच्चे थे ममेरा- फूफेरा भाई-बहन तारापुर ———————– तारापुर के माहपुर गांव में सोमवार को सुबह घर से थोड़ी दूर स्थित एक कुएं में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतक बच्चा माहपुर गांव निवासी मनीष देव का सात वर्षीय पुत्र ऋषि राज व असरगंज थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर गांव निवासी राकेश कुमार का 5 वर्षीय पुत्री वैष्णवी सिंह है. दोनों ममेरा- फूफेरा भाई-बहन थी. दो मासुम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि सोमवार को सुबह दोनों बच्चे खेलने के लिए घर से बाहर निकले. कब और किस समय दोनों घर से थोड़ी दूर पर एक कूएं में गिर गया, किसी को पता ही नहीं चला. पाया. काफी देर घर से बाहर गये बच्चों की आसपास खोजबीन करने पर जब कहीं पता नहीं चला तो शंका होने पर पानी भरे पास के कुएं में झगड़ डाला गया. जिसमें एक बच्चे के गंजी में झग्गड़ फस गया और उसको पानी के अंदर से निकाला गया. पुनः झग्गड़ डालने पर दूसरे बच्चे के कपड़े में फसा और उसे भी निकाला गया. आनन- फानन में दोनों बच्चे को पिता ने अन्य परिजनों व ग्रामीणों के साथ अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर ले गये. जहां दोनों बच्चे को स्वास्थ्य जांच कर मृत घोषित कर दिया. वैष्णवी छठ पूजा मनाने अपनी मां के साथ नानी के घर माहपुर आई थी. तारापुर एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर दोनों बच्चे के परिजनों को आपदा के तहत चार -चार लाख रूपया दिया जायेगा. दो-दो बच्चे के कुएं में डूबने से हुई मौत पर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. मासूम बच्चे के शव को देखकर हर एक के आंखों से आंसू छलक रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है