चोरी के वाहन के साथ दो अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार
देवघर व तारापुर पुलिस ने की की संयुक्त कार्रवाई
तारापुर. झारखंड के देवघर एवं तारापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की स्विप्ट डिजायर कार एवं एक अन्य चार पहिया वाहन को तारापुर से बरामद किया गया. इस मामले में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसने वाहन चोरी के अपराध को कबूल किया. पुलिस का मानना है कि इन चोरों की गिरफ्तारी से वाहन चोरी में जुड़े अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी होगी और चोरी किये गये वाहन की बरामदगी संभव हो पायेगी. तारापुर के अंचल पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि झारखंड से जेएस15डी-1422 चार पहिया की चोरी हुई थी. इस मामले में नगर थाना देवघर में कांड संख्या 220/24 दर्ज था. इसी मामले में नगर थाना देवघर और तारापुर थाना के सहयोग से संयुक्त छापामारी की गई. इस दौरान वाहन के साथ एक चोर शहंशाह को पकड़ा गया. जिसकी निशानदेही पर चकेली के रतन कुमार को हिरासत में लिया गया. इस घटना में एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार का उपयोग किया गया था, उसे भी जप्त किया गया. पकड़े गए दोनों आरोपित के निशानदेही पर खुदिया गांव से चोरी की बोलेरो गाड़ी बरामद की गई. जिसका नंबर प्लेट बदल दिया गया था. इस कांड में तीन अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है. पुलिस के समक्ष रतन कुमार ने अपने अपराध को स्वीकारते हुए कहा कि तारापुर थाना कांड संख्या 50/24 में चोरी गई सफारी वाहन को भी अपने अन्य चार साथियों के साथ अंजाम दिया है. जबकि शहंशाह और रतन कांड में चोरी हुई बोलेरो गाड़ी और घटना को अंजाम देने के उपयोग में लाया है. देवघर पुलिस ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार एवं दो मोबाइल को जप्त कर अपने साथ ले गई. छापेमारी अभियान में नगर थाना देवघर के धर्मवीर भगत, दिलीप मुंडा, तारापुर थाना के एएसआई महेश कुमार, जेएसआई टीपू सुल्तान सहित पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है