छापेमारी में दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर सोमवार को जिला आसूचना ईकाई और बासुदेवपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण को लेकर नयागांव स्थित एक घर पर छापेमारी की. जहां से पुलिस ने दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. जबकि दो हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 11:14 PM

– सीसीटीवी से होती थी मिनी गन फैक्ट्री की निगरानी

मुंगेर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर सोमवार को जिला आसूचना ईकाई और बासुदेवपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण को लेकर नयागांव स्थित एक घर पर छापेमारी की. जहां से पुलिस ने दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. जबकि दो हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया. एसपी के निर्देश पर वासुदेवपुर थाना पुलिस और जिला आसूचना इकाई ने संयुक्त रूप से नयागांव में अवैध हथियार के मास्टर माइंड मो. जावेद के घर पर छापेमारी की. जहां से पुलिस ने मो. जावेद के घर में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए कई अर्द्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया. छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा हथियार निर्माण में जुटे मो. जावेद और नूर आलम को गिरफ्तार किया. हालांकि देर रात तक छापेमारी जारी रहने की बात कह कर पुलिस पदाधिकारी फिलहाल इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. बताया जाता है कि मो. जावेद अवैध हथियार निर्माण का मास्टर माइंड है. जो काफी दिनों से अवैध हथियार निर्माण के धंधे में संलिप्त था. सोमवार की दोपहर जब पुलिस मो.जावेद के घर पहुंची तो मिनी गन फैक्ट्री की सीसीटीवी से पहरेदारी देख पुलिस भी दंग रह गयी.

घर में सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा था अवैध हथियार का निर्माण

पुलिस जब हथियार निर्माता मो.जावेद के घर छापेमारी करने पहुंची तो घर के दोनों साइड सीसीटीवी कैमरा लगा देख दंग रह गयी. जिसे घर की निगरानी के लिए लगाया गया था. सीसीटीवी को भी इस प्रकार लगाया गया था कि कोई देख नहीं सके. इसके लिए उसे पूरी तरह ब्लैक रंग से रंगा गया था. सीसीटीवी का डिस्पले देखने के लिए एक व्यक्ति तैनात था. जो घर के बाहर आने-जाने वालों पर नजर रखता था. पुलिस काफी सतर्कता बरतते हुए मो.जावेद के घर पहुंची और हथियार निर्माण में जुटे मो.जावेद और सीसीटीवी से निगरानी करने वाले नूर आलम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों हथियार निर्माताओं से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर पुलिस फिलहाल छापेमारी जारी रहने की बात कहते हुए कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

बासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अवैध हथियार निर्माण की गुप्त सूचना पर नया गांव में छापेमारी की गई. जहां एक घर से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तार हथियार निर्माताओं के निशानदेही पर पुलिस फिलहाल छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version